मतगणना कार्मिकों एवं अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के मोबाइल फोन होंगे जमा
एडीएम ई ने डीपीआरओ को कूपन तैयार कर व्यवस्था पूण करने के दिए निर्देश
अलीगढ़ 25 मई 2024 (सू0वि0): अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत 04 जून को होने वाली मतगणना के संबंध में अवगत कराया है कि मतगणना में लगे कर्मचारी व मतगणना से संबंधित अन्य व्यवस्था में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों के मोबाइल फोन कृषि उत्पादन मण्डी समिति धनीपुर के मुख्य द्वारा के समीप बने कार्यालय के 01 कक्ष सुरक्षित रखवाया जाना है और मतगणना उपरान्त संबंधितों को मोबाइल फोन वापस उपलब्ध कराये जाने हैं।
एडीएम श्री कुमार ने उक्त के क्रम में जिला पंचायती राज अधिकारी धनंजय जायसवाल को निर्देशित किया है कि प्रत्येक कार्मिक से मोबाइल फोन जमा करने के दौरान कूपन दो प्रतियों में तैयार करते हुए एक कूपन संबंधित मोबाइलकर्ता एवं एक मोबाइल फोन के साथ रबड़ लगाकर जमा कराया जाना है। मतगणना उपरान्त कूपन से मिलान करते हुए मोबाइल फोन संबंधित को उपलब्ध कराये जाऐंगे। यह कार्य अपने पर्यवेक्षण में अपने अधीनस्थ योग्य स्टाफ के माध्यम से सकुशल कराया जाना सुनिश्चित करें।