एएमयू कुलपति द्वारा एक दर्जन से अधिक पुस्तकों और पत्रिकाओं का विमोचन
अलीगढ़ 28 मार्चः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने आज प्रशासनिक ब्लॉक के चयन समिति कक्ष में लगभग एक दर्जन पुस्तकों और पत्रिकाओं का विमोचन किया।
विमोचन में शामिल पुस्तकों में ‘अलीगढ़ जर्नल ऑफ लिंग्विस्टिक्स’ (भाषा विज्ञान विभाग), प्रो मोहम्मद जहाँगीर वारसी द्वारा अनुवादित दो पुस्तकें, ‘दकमा’ और ‘भमती’, ‘उम्मुर-ए-तब्बिय्या प्रैक्टिकल बीयूएमएस’ (प्रो. अशर कादिर, कुल्लियात विभाग) , ‘हिंदी गजल का सौन्दर्यशास्त्र’ (डॉ. सायमा बानो, हिंदी विभाग), ‘भदोही के कालीन उद्योग में परिवर्तनः सामाजिक बहिष्कार की घटना’ (डॉ. असफिया करीमी, सीपीकामी / ब्रिज कोर्स), ‘तफसीर उस सैदला (यूनानी) फार्मेसी)’ (डॉ. मोहम्मद बिलाल तफसीर, इल्मुल अदविया), रईस वारसी द्वारा संपादित और प्रोफेसर जियाउर रहमान सिद्दीकी, उर्दू विभाग द्वारा प्रस्तुत क्वार्टरली उर्दू इंटरनेशनल जर्नल ‘वर्सा’ और आफताब हॉल के प्रोवोस्ट, श्री सलमान खलील और अन्य वार्डनों द्वारा प्रस्तुत ‘आफताब हॉल मेमेंटो’ शामिल हैं।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में, प्रो मंसूर ने कहा कि नई प्रकाशित पुस्तकें और पत्रिकाएं हमारे शिक्षकों और छात्रों की शैक्षणिक क्षमता में वृद्धि करेंगी, और एनआईआरएफ सहित विभिन्न विश्वविद्यालय रैंकिंग एजेंसियों द्वारा आंके गए विश्वविद्यालय के बौद्धिक मूल्य में वृद्धि करेंगी।