श्री मंगलकारी बालाजी की निकली शोभायात्रा, थिरके भक्त, गूंजे जयकारे……
सनातन एकता और अखंडता के लिए आवश्यक है राम नाम संकीर्तन : स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज
अलीगढ़ न्यूज: तालानगरी स्थित श्री मंगलकारी बालाजी महाराज के 17वेें वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन श्री मंगलकारी महाराज की भव्य श्रद्धा से परिपूर्ण शोभायात्रा निकाली गई।सोमवार प्रातः 10 बजे ललित दीवान के संयोजन में मनोज अग्रवाल, मुकुल मित्तल आदि ने महावीरगंज स्थित हनुमान मंदिर से टीकाराम मंदिर तक गाजे बाजे के साथ विभिन्न झंकियों के साथ शोभायात्रा निकाली।
शोभायात्रा का शुभारम्भ स्वामी पूर्णानंद पुरी जी महाराज एवं बरौली विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। शोभायात्रा में महिलाओं तथा पुरुषों ने भजन संकीर्तन एवं बालाजी नाम का आश्रय लेकर भजनों को गया और ढोल नंगाड़ों की ताल पर जमके थिरके।
शोभायात्रा महावीर गंज से प्रारंभ होकर अब्दुल करीम चौराहे, रेलवे रोड, कवर कुत्ता, जी.टी. रोड, दुबे का पड़ाव, मीनाक्षी पुल से रामघाट रोड होते हुए सेंटर पॉइंट स्थित टीकाराम मंदिर पर संपन्न हुई। जिस मार्ग से शोभायात्रा गुजरी उन मार्गों के स्थान स्थान पर फूल व इत्र की वर्षा कर स्वागत किया।
वहीँ धार्मिक, राजनैतिक, सामाजिक संगठनों ने शोभायात्रा में शामिल भक्तों को फल, मिष्ठान, ठंडाई, चाय, पूड़ी सब्जी आदि वितरित किये। उसके बाद गौरव शास्त्री, ऋषि शास्त्री, उत्कर्ष अग्निहोत्री, रवि शास्त्री, ऋषभ पंडित ने वेद मंत्रो द्वारा बालाजी महाराज का पूजन अर्चन राजीव अग्रवाल, पूनम बजाज, सौरभ सिकसेंस, किशन अग्रवाल आदि से कराया। वही वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने प्रसाद वितरण कर आशीर्वाद दिया।
स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने बताया कि भगवान की शोभायात्रा से जाति-पांति भूल आपसी प्रेम सौहार्द बढाकर धर्म एवं देश के प्रति निष्ठावान होते हैं जिससे सनातन की एकता और अखंडता का स्वरुप देखने को मिलता है। इस शोभयात्रा में भगवान गणेश, बांके बिहारी, खाटू श्याम जी, हनुमान जी महाराज, राधा कृष्ण, तांडव नृत्य करते गणों सहित भगवान शिव वनबासी श्री सीताराम लक्ष्मण, लवकुश बानर सेना आदि की झाकियों ने सबका मन मोहा।
इस अवसर पर आचार्य गौरव शास्त्री, मनोज अग्रवाल, मुकुल मित्तल, अनिल बंसल, महादेव अग्रवाल, दिनेश मित्तल, विमल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, ललित दीवान, मनोज गोकुल, आकाश वार्ष्णेय, राजेंद्र गायत्री, अतुल मित्तल, शिवकुमार, मुकेश कुमार, सज्जन कुमार, प्रदीप कंटक, मुकेश गुप्ता, किशन दयाल, राजेंद्र कुमार,पंकज सिंघल, आशीष गोयल, प्रवीन सिंघल, धनजीत बाड्रा, कपिल शर्मा, सुनील सोनी, डा.बसंत कुमार सिंह, कपिल बाबू, मनोज वार्ष्णेय, ज्ञान बाबा आदि भक्तों ने व्यवस्था बनाने में सहयोग दिया।