रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री ने एएमयू शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये
अलीगढ़, 13 अप्रैलः केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री, भारत सरकार, श्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने लखनऊ में आज 13 अप्रैल को आयोजित चैथे रोजगार मेले में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 4 प्रोफेसर, 6 एसोसिएट प्रोफेसर, 17 असिस्टेंट प्रोफेसर और एक वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक (फार्मासिस्ट) सहित 27 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने डॉ. निगहत रशीद (एसोसिएट प्रोफेसर, इस्लामिक अध्ययन विभाग) और डॉ. अहमद मुजतबा सिद्दीकी (सहायक प्रोफेसर, भूगोल विभाग) को नियुक्ति पत्र सौंपा।
नियुक्ति पत्र पाने वाले अन्य लोगों में डॉ. निगार आलम सिद्दीकी, डॉ. नुरुल अबसार, डॉ. जियाउद्दीन, और डॉ. मोहम्मद नसीम खान (सभी प्रोफेसर), डॉ. मशकूर अहमद, डॉ. तकवीम अली खान, डॉ. बिलाल अहमद कुट्टी, डॉ. एजाज अहमद, और डॉ. मो. फिरोज अहमद (सभी एसोसिएट प्रोफेसर), डॉ. मोहम्मद नैयर जैदी, डॉ. सैयद कौसर शमीम, डॉ. शमशाद, डॉ. अरशद अमीन, डॉ. मोहम्मद अदनान कासिम, डॉ. नसीम उस सबा, डॉ. इफ्तिखार अहमद, डॉ. मोहम्मद सैफ, डॉ. मोहम्मद इरफान अहमद, डॉ. जियाउर रहमान अंसारी, डॉ. गजाला परवीन, डॉ. आइशा इम्तियाज, डॉ. गुलाम नबी नाज, डॉ. शेख इदरीस मुजतबा, डॉ. राजधा परवीन और डॉ. शेख बिलाल अहमद (सभी सहायक प्रोफेसर) और श्री वसीम खान (एसएलए फार्मासिस्ट) शामिल हैं।