एएमयू: ऐतिहासिक राइडिंग क्लब के हार्स शो एक्वेस्टेरिया-25 का शानदार आयोजन

एएमयू: ऐतिहासिक राइडिंग क्लब के हार्स शो एक्वेस्टेरिया-25 का शानदार आयोजन

अलीगढ़, 22 अप्रैलः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक राइडिंग क्लब द्वारा ऐथलेटिक मैदान पर आयोजित 135वें वार्षिक हाॅर्स शो एक्वेस्टेरिया-25 के शानदार समारोह में कुलपति प्रोफेसर नइमा खातून मुख्य अतिथि अलहम्द एग्रो फूड प्रा. लि. के सीईओ हाजी जही़र, सहकुलपति प्रो. मोहम्मद मोहसिन खान, अमुवि रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान आईपीएस, गेम्स कमेटी सचिव प्रो. एस अमजद अली रिज़्वी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर एडीजी श्री अभिषेक कुमार, कोर्ट सदस्य जिया उर रहमान और हैरीटेज स्कूल के राकेश नंदन भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर नइमा खातून ने कहा कि एएमयू के राइडिंग क्लब का अपना एक इतिहास है और यहां के छात्र व छात्रायें अपने प्रदर्शन से अपनी मातृ संस्था के नाम को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी खेल को हारजीत की दृष्टि से नहीं बल्कि खेलभवना के साथ खेला जाना चाहिए और उसमें भागेदारी प्रथम लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने विजेताओं को बधाई भी दी।

मुख्य अतिथि अल हम्द एग्रो फूड प्रा. लि. के सीईओ हाजी जहीर ने छात्रों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी और क्लब को 5 लाख रूपये दिये जाने की घोषणा की।

सहकुलपति प्रो. एम मोहसिन खान ने कहा कि अमुवि की अपनी परम्परायें रहीं हैं जिसके कारण यह अन्य संस्थाओं के मुकाबले विश्व में अलग पहचान रखती है और हमें इन परम्पराओं को हमेशा जीवित रखना है। साथ ही उन्होंने कहा कि खेल भावना का निर्वाहन करते हुए टीम सदस्यों को आपसी सहयोग और एकजुटता के साथ मिल कर कार्य करना चाहिए।

राइडिंग क्लब के अध्यक्ष प्रो. वासिफ मोहम्मद अली ने उपस्थितजनों का स्वागत किया और राइडिंग क्लब के कप्तान मोहम्मद उमैर खान ने उपस्थितजनों का आभार जताया।

हाॅर्स शो का प्रारंभ राइडिंग क्लब कोच इमरान खान शिबली द्वारा घोड़े पर ध्वजा रोहण के साथ हुआ। इसके बाद पोल बैंडिंग, व्यक्तिगत टेंट पैगिंग, टीम टेंट पैगिंग, मार्च पास्ट, शो जम्पिंग, बाल एण्ड बकेट, बाल पिकिंग, म्यूजिकल राइड, लैडीज हैक्स, मैन हैक्स, कैरट कटिंग और फैन्सी ड्रैस प्रतियागितायें आयोजित की गयीं। जिसमें 125 से अधिक छात्र व छात्राओं ने भाग लिया।

व्यक्ति लैंस में सोफिया, टीम लैंस में अरीबा वसी, व्यक्ति सोर्ड में अरीबा वसी, इंडियन फायल में हुज्जत व अब्दुल्लाह, फैन्सी ड्रेस में अलीना चैधरी, बाल पिकिंग (फ्रेशर ब्वायज) में मोहम्मद बिलाल, माउंट एण्ड डिस्माउन्ट में माजिद, पोल बैंडिंग (ब्वायज) में अरीब खान, म्यूजिकल चैयर (फ्रेशर गल्र्स) में इरतिगा उरूस, पोल बैंडिंग (गल्र्स) में तनीमा, कैरट कटिंग (जर्नल) में सुबहान, कैरट कटिंग (सीनियर गल्र्स) में अमानिया, शो जम्पिंग में अली अमीर, म्यूजिकल राइडर में अरीब वसी, हैक्स में ताहा और कुलसुम ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किये।

निर्णायक मण्डल में असद यार खान, एसआरके शेरवानी, उमर मुजतबा शामिल थे।  कप्तान मोहम्मद उमैर खान ने टैंट पैगिंग, व्यक्तिगत टैटपैगिंग और ट्रिपल टैंट पैगिंग के अलावा शो जम्पिंग का प्रदर्शन किया। जबकि कोच इमरान खान ने फ्लैग होस्टिंग और स्टैंडिंग सलूट दिया। कार्यक्रम का संचालन यूसुफ लबीब, नौमान कासिम, हानिया खान और आमना जमील ने किया।

Vplnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *